
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गढ़िया रंगीन में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने आप मे बीमार है, जहां पर कोई भी सरकारी सुविधा नहीं है। अस्पताल की लंबे समय से बाउंड्री वॉल टूटी हुई बाउंड्री टूटी होने के कारण अस्पताल में नालियों का पानी बहता हुआ आता है, जो की बिल्डिंग की दीवारों में भरा हुआ है। इस तरीके से बिल्डिंग में पानी भरा रहेगा बिल्डिंग कभी भी गिर सकता है।
वहीं पर सरकारी बिल्डिंग में लगा हैंड पंप पिछले 6 महीने से खराब है ऐसे में वहां पर पानी की भी व्यवस्था नहीं है। कहने के लिए तो गढ़िया रंगीन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है, वहां पर सरकार ने प्रसव टीवी उपस्थित कर रखी है तथा एंबुलेंस की भी सुविधा देखने को नहीं मिल पा रही है।
पीएचसी की बिल्डिग जर्जर है जिसकी कई बार शिकायत करने के बाबजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अस्पताल के अंदर कमरों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं आस पास के लोग अपने जानवर बांध रहे हैं और बाउंड्री वॉल टूटी होने के कारण आवारा पशुओं का आना जाना लगा रहता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है कई बार बजट आने के बाद भी कोई कार्य नही किया गया सिर्फ कागजों में ही काम पूरा हो जाता है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस