July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो वर्षों से किसानों के खेतों का मिट्टी परीक्षण बंद

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)l उपसम्भागीय कृषि कार्यालय उतरौला में तकनीकी उपकरण न होने से दो वर्षों से किसानों के खेतों का मिट्टी परीक्षण बंद पड़ा है। मिट्टी परीक्षण बंद होने से तहसील उतरौला क्षेत्र के किसानों की मिट्टी जिला मुख्यालय पर भेजी जाती है। जिला मुख्यालय पर मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट महीनों बाद मिलने से किसानों के उपयोगिता में नहीं रह जाती है।
शासन ने किसानों को खेती में अच्छी पैदावार को लेकर सुविधाएं दिलाने के लिए तहसील स्तर पर उपसम्भागीय कृषि कार्यालय उतरौला में स्थापित किया है। इसमें किसानों के खेतों की मिट्टी परीक्षण, खेती करने के आधुनिक तरीकों व उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था रहती है, लेकिन कार्यालय का भवन जर्जर होने से इस कार्यालय में वर्षों से किसानों का प्रशिक्षण व गोष्ठी कृषि विभाग ने नहीं कराई गई है।