November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आदर्श पंचायत बनाने के लिए अग्रसर है समाजसेवी तबरेज

पश्चिम चंपारण(राष्ट्र की परम्परा)
बैरिया प्रखंड स्थित मियांपुर तिलगाही पंचायत के समाजसेवी तबरेज आलम ने अपने पंचायत को विकसित,विकासशील एवं आदर्श पंचायत बनाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।जिससे पंचायत में ही नहीं बल्कि नौतन विधानसभा में उनके नाम का डंका बज रहा है। लोगों का कहना है कि समाजसेवी हो,तो तबरेज की तरह जो अपने मुखिया माता के निधि से कामो को धरातल पर उतार ही रहे है, लेकिन विभाग के उदासीनता के कारण पंचायत को आदर्श बनाने हेतु दूसरे प्रतिनिधियों से भी बातें कर पंचायत में सड़क निर्माण करवा रहे हैं।इसी कड़ी में अपने ही पंचायत में एमएलसी सौरभ कुमार के निधि से हो रहे कार्यो को अपने मौजूदगी में करवा रहे हैं।जबकि एमएलसी सौरभ कुमार ने भी लगतार अपने जिले की लगभग सभी प्रखंडों के पंचायतों में अपने निधि से कार्यो को कर,विकसित बिहार एवं विकासशील बिहार बनाना चाहते हैं।ताकि लोग घर से निकले तो पक्की सड़क पर चलकर अपनी यात्रा को आरंभ कर सके। वही समाजसेवी तबरेज आलम ने बताया कि मेरा पहली प्राथमिकता है कि पंचायत के हर घर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत मिल रही लाभों को आम ग्रामीण तक ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक पहुँचे तथा हर गलियों में पक्की सड़क एवं नाला का निर्माण हो जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिल सके।