July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महापौर एकादश ने नगर आयुक्त एकादश को 6 विकेट से हराया

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मैत्री क्रिकेट मैच महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बीच सेंटरडियूज डिग्री कॉलेज क्रिकेट मैदान पर खेला गया 15 15 ओवर के मैच में महापौर एकादश ने 143 रनों का पीछा करते हुए 15 वे ओवर के पहले बाल पर चौका मार कर महापौर एकादश ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। मुख्यअतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज मैत्री महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बीच खेले गए मैच में टॉस जीत कर नगर आयुक्त एकादश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
ओपनिग पर उतरे जल कल जीएम राधवेद्र अवर अभियंता धीरज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी दी, जीएम जल कल 67 रन बना कर आउट हुए जबकि नगर आयुक्त नाट आउट 14 रन बनाए। पन्द्रह ओवर खेल कर पूरी टीम ने दो विकेट खो कर 143 रन बनाकर 144 रनो का लक्ष्य दिया था,जिसपर महापौर एकादश के तरफ से अभिषेक अजय की जोड़ी सस्ते में निपट गई लेकिन अभिषेक और रणजीत सिंह जुगनू की जोड़ी ने मैच का रुख ही पलट दिया अभिषेक ने 123 रन की पारी खेल कर मैच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया अंतिम ओवर के पहले बॉल पर चौका मार कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पार्षद अभिषेक वेस्ट बालर नगर आयुक्त वेस्ट फिल्डर पार्षद धर्मदेव चौहान को दिया गया। महापौर के तरफ से महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, जियाउल इस्लाम, अजय राय, रणजीत सिंह, जुगनू, मन्नू जायसवाल, विश्वजीत त्रिपाठी, शशांक सोनकर, अजय ओझा, धर्म देव चौहान, बिजेंद्र अग्रहरी, अभिषेक मिश्रा, विवेक मिश्रा,
नगर आयुक्त टीम से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, मणि भूषण त्रिपाठी, संजय चौहान, राघवेंद्र, धीरज, इंद्र प्रकाश, संजय, विकास सिंह, रवि सिंह ने मैच खेलकर अपना अहम योगदान दिया।