मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
घोसी लोकसभा के पूर्व सांसद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजमगढ़ जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुशल समाजसेवी बाबू उमराव सिंह की पुण्यतिथि, जनता पीजी कॉलेज रानीपुर के प्रांगण में भव्य रूप से मनाई गई। उनके आदमकद प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया तत्पश्चात कॉलेज में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रबंधक श्रीप्रकाश सिंह ने किया एवं संचालन डॉक्टर ऋषिकेश पांडेय ने किया, श्रद्धांजलि सभा की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधा राय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अग्रणी पंक्ति में रहने वाले बाबू उमराव सिंह ने आजादी के बाद घोसी लोकसभा के दूसरे सांसद के रूप में संसद से सड़क तक अलख जगाई थी, दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि बाबू उमराव सिंह अति मृदुभाषी कुशल राजनीतिज्ञ,सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिभा के धनी थे,उन्होंने पूर्वांचल के अति पिछड़े इलाके में निर्माण और विकास की ज्योति जलाई जिससे सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास हुआ था, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं घोसी लोकसभा के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बाबू उमराव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस धरती पर कभी-कभी ऐसे पुरुष पैदा होते हैं, जो इतिहास का निर्माण स्वयं करते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े इलाके में जहां शिक्षा और सहकारिता का अभाव था उसकी पूर्ति करने का काम उमराव सिंह ने किया,, श्रद्धांजलि समारोह के अध्यक्ष एवंकॉलेज के पूर्व प्रबंधक, संरक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने पूर्व सांसद के जीवन दर्शन एवं संस्मरण की चर्चा की और उपस्थित जन समुदाय को धन्यवाद ज्ञापित किया, कॉलेज के प्रबंधक एवं युवा नेता धनंजय सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि मेरे बाबा अपने साधना से पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े इलाके के पिछड़ेपन को दूर करने हेतु शिक्षण संस्थानों की स्थापना कराए थे,गांव गांव को सड़कों से जोड़ने का संकल्प लिए और करके दिखाएं,सैकड़ो लोगों को नौकरियां दी जो वर्तमान समय में के सांसद और विधायकों के लिए कदापि संभव नहीं है। समारोह को कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय यादव, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्षअरविंद सिंह कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह,रानीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य प्रताप नारायण सिंह , पूर्व प्रधानाचार्य हरिहर सिंह, रविंद्र सिंह पूर्व प्रवक्ता, सुदर्शन सिंह, बृजेश सिंह प्रधान गोकुलपुरा, ब्रह्मानंद सिंह, संजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह,सुदामा सिंह, अतुल राय एडवोकेट, जयजय सिंह, बबलू रायविनय गौतम,महेंद्र गुप्ता, प्रदीप सिंह, छेदी सिंह, राधेश्याम सिंह, मो मुस्तकीम,सहित सैकड़ो सामाजिक एवंराजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमराव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किए।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज