पीड़ितों ने मनपा एल विभाग प्रशासन से अतिशीघ्र मदद की मांग की है
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l कुर्ला साकीनाका पोलिस थाना क्षेत्र के पंचदेव महाकाली मंदिर के समीप स्थित देवी चरण चाल क्र-5 में दिवार गिरने के कारण दो घर क्षतिग्रस्त और दो घर के दिवार क्रेक हो गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मे साढ़े तीन बजे की यह घटना घटी है । दोपहर मे अचानक घर पर के बगल की दिवाल गिरने दो घर क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही घर के दिवाल दब कर नीचे चला गया है। वहीं उसके गैलेरी व छत भी फट गया है।घटना की जानकारी स्थानीय एल विभाग मनपा कुर्ला के अधिकारी व उपायुक्त हर्षद काले को स्थानिक सामाजिक कार्यकर्ता संजय तिवारी ने दी है। समाचार लिखे जाने तक एल विभाग मनपा के मुकादम पहुचकर औपचारिकता दिखाई है। मगर मनपा प्रशासन द्वारा अब तक कोई मदद नही की गयी है।
More Stories
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल