मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साकीनाका के तूंगा गांव में समर्पण सेवा समिति के तत्वाधान में श्री राम कथा का भव्य आयोजन शुरू है। कलश यात्रा 14 दिसंबर शाम 4 बजे से 8 बजे तक आयोजित की गई। जबकि श्रीराम कथा प्रारंभः 15 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 23 दिसंबर 2023 तक चलेगी।
श्री राम कथा अग्रवाल कंपाउंड, शांति कॉम्पलेक्स के बगल, शिवशक्ति नगर, तुंगा गांव, पवई में नित्य रूप से शाम ६ बजे से रात १० बजे तक शुरू है। कथा अखिलेश्वरी देवी (मानस माधुरी) चित्रकूट धाम के मुखार बिंदु से संपन्न हो रही है।
श्रीराम कथा के संस्थापक मोतीलाल पांडेय, मार्गदर्शक- राधेश्याम यादव (प्रधान), अध्यक्ष- सुरेंद्र सिंह (झिंटु), कार्याध्यक्ष- जयप्रकाश राय, सेक्रेटरी- सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष-सुरजन सिंह, उपाध्यक्ष- राधेश्याम उपाध्याय, सह-कार्याध्यक्ष- रामदयाल शुक्ला, सह सेक्रेटरी- बिंदेश्वरी तिवारी, सह-कोषाध्यक्ष- दिनेश गुप्ता, सह-कार्याध्यक्ष- राकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष- नीरज भारद्वाज, मीडिया प्रभारी-दुर्गेश सिंह, सक्रिय सदस्य- दिनेश मिश्रा हैं।
More Stories
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल