
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जिले की कमान संभालते ही थाना समाधान दिवस पर थाना सिन्दुरिया में पिड़ितो की फरियाद सुनी । मौके पर आये कुल 10 प्रार्थना पत्रो मे से 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधी सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े तथा प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधी थाना स्तर, आइजी आर एस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मनीषा सिंह,अखिलेश कुमार यादव,प्रवीण कुमार सिंह,रामचरण सरोज,रामरतन यादव,मृत्युंजय पांडेय सहित समस्त ग्राम सभाओं के हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहें।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न