December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडिप परीक्षण शिविर में लगा रहा लाभार्थियों का तांता

300 लोग चिन्हित, 70 यूआइडी कार्ड जारी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग और एलिम्को द्वारा एडिप परीक्षण शिविर का आयोजन विकास खंड घुघली के परिसर में किया गया।
शिविर में सवेरे से ही दिव्यांग आवेदकों का सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग के लिए चिन्हांकन हेतु तांता लगा रहा। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि आज लगभग 350 से अधिक दिव्यांग परीक्षण हेतु आए जिनमें 300 लाभार्थियों का परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हित कर लिया गया था। इसके अलावा 70 यूआइडी कार्ड भी जारी किए गए हैं। अबतक शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग वितरण हेतु 1300 से अधिक लाभार्थी चिन्हित कर लिए गए हैं, जिन्हे जल्द ही एलिम्को के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अधिकतम दिव्यांगो को चिन्हित करते हुए उनका यूआईडी कार्ड बनवाया जा रहा है और कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु उनका पंजीकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। आशा है कि एक अभियान के अंतर्गत इस बार 2000 से अधिक दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाएगा, जो अबतक की सर्वाधिक संख्या होगी।
उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन खंड विकास अधिकारी के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमे आने वाले दिव्यांगो की सहायता हेतु पीआरडी जवान और स्काउट व गाइड के वालंटियरों को लगाया है। सभी के लिए शिविर में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी ब्लॉक द्वारा सुनिश्चित की गई है। लाभार्थियों का परीक्षण दिव्यांग बोर्ड के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।
जनपद में 01 दिसंबर से एडिप शिविर का आयोजन ब्लॉकवार किया जा रहा है, जो 11 दिसंबर तक चलेगा। शिविर का उद्देश्य अधिकतम जरूरतमंद दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लाभ से संतृप्त करना है। शिविर में जनपद के किसी भी क्षेत्र में निवासरत दिव्यांग आ सकते हैं।
शिविर में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, बीडीओ घुघली मनोज कुमार, केदारनाथ द्विवेदी, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ राजेश सिंह, विजय मिश्रा , सिद्धू सिंह, राकेश पटेल,दिलीप गुप्ता राजेश सिंह ,सुनील गुप्ता ,मोहम्मद खालिद, चंद्रशेखर सिंह, अविनाश कुमार श्रीवास्तव ,बाल केश्वर सिंह, सचिंद्र श्रीवास्तव, राजू मद्धेशिया ,नितेश यादव, विजय मोदनवाल, काशी चौधरी, रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष बंधु मद्धेशिया , मंत्री राहुल कुमार गुप्ता, कृष्ण प्रताप चंद ,धीरेंद्र यादव, रामजतन यादव ,वीरेंद्र गुप्ता, रईस अहमद , सचिंद्र मिश्रा ,दिव्यांग बोर्ड के सदस्य और एलिम्को की टीम मौजूद रही।