December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसपी अनुराग आर्य ने 8 अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्री सीट

अपराधियों में मचा हड़कंप

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिला में हो रहे अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अप्राकृतिक बलात्कार, हत्या, गोवध, नकबजनी में संलिप्त रहें 08 अपराधियों के विरूद्ध थाना मुबारकपुर, सरायमीर, देवगांव, बिलरियागंज व थाना पवई की हिस्ट्रीशीट खोली है, जिनकी निगरानी बड़े ही मुस्तैदी के साथ की जा रही है।
जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी है उनमें मोहम्मद मुर्सलीम पुत्र इरफान अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ ।(अप्राकृतिक बलात्कार), वसीम अहमद पुत्र अब्दुल अहमद उर्फ अबुल अहमद निवासी ग्राम कौरागहनी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ । (गोवध), सहनवाज उर्फ कल्लू पुत्र सकिल सा0 कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव आजमगढ़ । (गोवध), महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामदास यादव सा0 बगवार, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ (हत्या), नेहाल उर्फ मुल्लू पुत्र निशाद सा0 कस्बा देवगाव, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़( गोवध), महेश सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर सा0 कटघर लालगंज, गोलाबाजार, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ (नकबजनी), बाले सोनकर पुत्र अच्छेलाल सा0 कस्बा देवगाव, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ (नकबजनी), मोहम्मद सैफ पुत्र मुहम्मद आजम सा0 गोधना, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ (गोवध) शामिल हैं।