December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

गोरखपुर सोनौली एन.एच.ए.आई. सड़क के मुआवजा का मामला

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। हाइवे के निर्माण में मनमाने तरीके से मकानों का मूल्यांकन कर मुआवजा लगाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि हाइवे निर्माण के बीच आ रहे मकानों का सरकार ने उचित मूल्यांकन कर मुआवजा देने का प्रस्ताव पारित किया था। वहीं नौतनवां तहसील के ग्रामसभा पैसिया ललाइन के निवासियों को मूल्यांकन करने आये एन.एच.ए.आई. के अधिकारी प्रवीण शुक्ला पर ग्रामीणों से धन उगाही का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जमीन ग्राम-पैसिया ललाईन चौराहा, तहसील-नौतनवा में स्थित है जो राष्ट्रीय राजमार्ग स०-24/2950 के चौड़ीकरण में प्रभावित हो रही है जिसका गाटा सं0-376 रकबा 0.006 है० निजी भूमि प्रभावित हो रही है।हम ग्रामीणों के समस्त परिवार के सदस्यों का पालन- पोषण इसी भूमि पर रहकर व्यवसायिक कार्य करके चले आ रहे है। इस भूमि पर पक्का मकान व दुकान दोनो स्थित है। आज की बढ़ती महगाँई के अनुसार बहुत ही कम मुआवजा मिल रहा है जो हमारे साथ अन्याय है।कुछ लोग उतनी ही भूमि व मकान का जितना हम लोगों के पास है, एन०एच०ए०आई० के अधिकारियो को मोटी रकम देकर मकान का मुआवजा बढ़वा लिए है। हम लोग अति गरीब एवं पिछड़े है। इसलिए हम लोग उन्हें मोटी रकम नहीं दे पाएँ जिसके कारण हमें कम से कम मुआवजा मिल रहा है। शिकायतकर्ता जिलाधिकारी से मिल कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया उन्होंने उचित कर्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान विश्वनाथ, दीनानाथ, श्रीवंश, राम चन्दर, चंदा देवी, नीलेश गुप्ता, राजेश, सुरेंद्र चौरसिया, अति उल्लाह, यूसुफ, कलीगुन निशा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।