July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पारले चीनी मिल द्वारा 458 वाहनों पर लगवायी गई रिफ्लेक्टर पट्टी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। ग्रीष्म ऋतु के दौरान कोहरे व धुंधलापन के कारण ट्रैक्टर ट्रालियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्यों से पारले बिस्कुट प्रा. लि. परसेण्डी चीनी मिल कैसरगंज द्वारा जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर चालू पेराई सत्र के दौरान गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले 10 ट्रकों व 410 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफलेक्टर पट्टी/रेडियम पेन्ट लागये जाने की कार्यवाही की गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद में अवस्थित चीनी मिलों में गन्ना ढुलाई कार्य के लिए सम्बद्ध वाहनों तथा गन्ना कृषकों की ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर पट्टी तथा रेडियम पेन्ट लगवाये जाने के निर्देशों के अनुपालन में पारले चीनी मिल द्वारा 458 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही की गई है आनन्द कुमार शुक्ल ने बताया कि पारले चीनी मिल अधिकाधिक वाहनों पर रिफलेक्टर पट्टी तथा रेडियम पेन्ट लगाये जाने के उद्देश्य से पेराई सत्र 2023-24 हेतु 100 लीठर रेडियम पेन्ट एवं 10000 स्टीकर की आपूर्ति के आदेश दिये गये हैं।