अभिभावक- अध्यापक खेल दिवस - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अभिभावक- अध्यापक खेल दिवस

खेल से बढ़ती है परस्पर प्रेम व सहयोग की भावना – महेश उमर

बडहलगंज(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिसमें व्यक्ति के अंदर परस्पर प्रेम, सहयोग एवं सद्भावना की भावना का विकास होता है। यह व्यक्ति के अन्दर विजय हासिल करने के मनोबल का विकास करता है, जो जीवन में आगे बढ़ने के लिये महत्वपूर्ण तत्व है।सोमवार को संत जोसफ स्कूल बड़हलगंज में अभिभावक-अध्यापक खेल दिवस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि उक्त उदगार व्यक्त करते हुये उमर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से आपस मे मेंलजोल की भावना का विकास होता है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के पीछे गोला रोड से भैसौली तक सड़क जाने वाली 1300 मीटर की सड़क अध्यापकों की मांग पर निर्माण के लिये पास हो चुकी है। इसके साथ ही साथ विद्यालय में वाटर कूलर एवं विद्यालय के सामने गति अवरोधक को भी पास कर दिया गया है।
इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर थाॅमस फिलिप द्वारा अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
अभिभावक/अध्यापक सद्भावना क्रिकेट मैच में
अर्पित शाही अध्यापक टीम के कप्तान और अभिभावक टीम के कप्तान डॉ. अजीत राय एवं उप कप्तान रजनीश चौरसिया थे। मैच में निर्णायक की भूमिका नीरज तिवारी एवं गौरव शाही, स्कोरर की भूमिका देवेंद्र प्रताप सिंह, अमन एवं अनुराग ने निभाई। अभिभावक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये पहले बल्लेबाजी कर 210 रन बनाए, जिसके जवाब में अध्यापक टीम 146 रन ही बना सकी। जिसमें सबसे अधिक फादर थॉमस फिलिप के द्वारा 54 रन बनाया गया। अभिभावक टीम के खिलाड़ी रितेश राय ने शानदार 72 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच हासिल किया और अपनी टीम को विजयी बनाया। दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त महिला अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर, बैलून ब्लास्टिंग एवं बोम्बिंग द सिटी जैसे खेलों का आयोजन किया गया। महिलाओं के म्यूजिकल चेयर खेल में रिंकू गुप्ता, नीती राय एवं सीमा यादव विजेता रहीं । पुरुष बैलून ब्लास्टिंग में विजय प्रताप, सत्येंद्र एवं आलोक दुबे विजेता रहे। बैलुन ब्लास्टिंग महिला टीम में ऐश्वर्या, सुषमा सिंह एवं रीना चौरसिया विजेता रहीं। ब्लास्टिंग द बम जो महिला और पुरुष दोनों के लिए था, उसमें नितिन राय, आलोक दुबे एवं मनोज कुमार विजेता रहे। विजेता एवं उपविजेता को विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर थॉमस फिलिप, सिस्टर लिंसा, सरिता श्रीवास्तव एवं अभिषेक कुमार मिश्र के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर थॉमस फिलिप ने वहाॅं उपस्थित समस्त अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण को धन्यवाद देते हुए कहा कि अक्सर विद्यालय में अध्यापक और अभिभावक के बीच दूरियां बनी रहती हैं, इसी दूरी को दूर करने हेतु इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता की योजना बनाई गई । जिससे अभिभावक एवं अध्यापक के बीच प्रेम एवं सहयोग की भावना का विकास हो सके। इसके माध्यम से हम एक दूसरे को अच्छी तरह समझ सकेंगे । वास्तव में अभिभावक टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्हें मैं विद्यालय परिवार की ओर से बधाई देता हूॅं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ आप लोगों ने अपने बच्चों को हमें सौंपा है , उस विश्वास को हम सदैव बनाए रखेंगे। तत्पश्चात उन्होंने निर्णायक के रूप में उपस्थित नीरज तिवारी एवं गौरवशाही को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
क्रिकेट मैच की कमेंट्री अध्यापक तारक नाथ तिवारी, दीपक यादव, जेम्स एंटोनी एवं मीनाक्षी के द्वारा की गई। अन्य खेलों का संचालन अर्पित शाही एवं करूणा बोद्दू के द्वारा किया गया। अभिभावक की तरफ डॉ. अजीत राय के द्वारा समस्त विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया गया।