December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार कि मौत दूसरा व्यक्ति घायल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बरदह थाना क्षेत्र में सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन की चपेट में आने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं उसका प्रधान साथी गंभीर रूप से घायल होकर काल के गाल में जाने से बाल बाल बच गया। और गंभीर अवस्था में ग्राम प्रधान को डाक्टरों ने जौनपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुभम राय 45 वर्ष पुत्र बांकेलाल राय निवासी ग्राम हरिशचन्द्रपुर थाना बरदह अपने साथी ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव पुत्र जयराम यादव निवासी ग्राम हरिशचन्द्रपुर के साथ मोटर सायकिल से, जौनपुर किसी कार्यवश गये थे। जौनपुर से घर वापस लौटते समय ठेकमा के करीब मुडहर मोड पर सड़क पार करते हुए एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गये। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठेकमा ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने शुभम राय को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव को बेहतर इलाज के लिए जौनपुर रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष बरदह ने बताया कि चार पहिया वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जांचोपरान्त सुसंगत कार्रवाई की जायेगी ।और बहुत जल्द ही फरार चालक भी गिरफतार कर लिया जायेगा।