
टिकुलहिया रोड कस्बा निचलौल में छापेमारी
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ के भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध गतिबिधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरूद्ध कुमार के निर्देशन में सत्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना निचलौल के नेतृत्व में थाना निचलौल पुलिस द्वारा शुक्रवार को टिकुलहिया रोड कस्बा निचलौल में छापेमारी की गयी तो छापेमारी के दौरान नकली पोटाश बनाने के उपकरण व प्रदार्थ तथा 24 बोरा तैयार नकली पोटाश खाद बरामद हुआ तथा खाद का परिवहन करने वाला वाहन व खाद बनाने वाले तीन अभियुक्त जिउत पुत्र प्रभंश निवासी आजाद नगर कस्बा निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज ,अकाश पुत्र जिउत निवासी आजाद नगर कस्बा निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज , विनोद कुमार प्रजापति पुत्र गणेश प्रजापति निवासी महाशय मुहल्ला वार्ड नं-3 थाना निचलौल जनपद महराजगंज को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बरामद नकली खाद के सम्बंध में थाना निचलौल पर मु0अ0सं0 618/23 धारा 419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया गया।वही बरामद हुए सामानों मे तैयार नकली पोटाश उर्वरक के चौबीस बैग , आईपीएल के तीन खाली बैग, प्राइवेट लिमिटेड एक बोरी अर्धनिर्मित पोटाश उर्वरक , सिलाई मशीन , इलेक्ट्रिक वजन तौलने की मशीन ,नमक , मोरंग , रंग , एक वाहन जीप । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह थाना निचलौल,हे0का0 रवि प्रताप सिंह, हे0का0 शक्ति पाण्डेय,हे0का0 राज नरायन यादव,का0 आनन्द यादव, का0 संदीप गौतम,का0 मृत्युजंय तिवारी थाना निचलौल जनपद महराजगंज आदि मौजूद रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न