
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के रामगढ़ताल थाना अंतर्गत कजाकपुर वार्ड नम्बर 37 निवासी राजा बाबू पुत्र संतराज ने शनिवार को गोरखपुर प्रेस क्लब में, मिडिया से वार्ता कर आरोप लगाया कि, भूमाफिया द्वारा मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया गया हैं, परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। राजा बाबू ने बताया कि हमारी एक जमीन मनहट खाता सख्या 00128 खसरा 99/1 मि हैं जो लगभग एक डिसमिल हैं, जिसको एक नवम्बर को भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा था जिसकी शिकायत थाने से लेकर सारे उच्च अधिकारियों तक किया, परन्तु कोई कार्यवाही नही होने कारण भूमाफिया द्वारा उक्त जमीन पर चार नवम्बर को निमार्ण आदि करा लिया गया हैं। जिसकी शिकायत समाधान दिवस पर भी किया परन्तु पुलिस विभाग व राजस्व विभाग भूमाफिया के आगे नतमस्तक हैं। राजा बाबू ने यह भी आरोप लगया की मुख्यमंत्री के शहर में भूमाफिया काफी फल फूल रहे चुकी जमीन हमारे पिता, चाचा, दादी के नाम से खतौनी में दर्ज हैं।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न