
पत्नी ने पति को छुड़ाने के लिए मंडलायुक्त से लगाई गुहार
मंडलायुक्त ने तत्परता दिखाते हुए एंबेसी से संपर्क करने का अधिकारियों को दिया निर्देश
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
परिवार जनों का भरण पोषण सही तरीके से चलाने के लिए जगदीशपुर भलुआन गगहा गोरखपुर निवासी नरेश निषाद दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी जाने के लिए उड़ान भरा, फ्लाइट पहुंचा दिया दुबई, एयरपोर्ट दुबई से नरेश निषाद हुआ गिरफ्तार। परिवार जनों को गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त होते ही हाथ पांव फुल गए पत्नी थाने का चक्कर लगाते लगाते हुई परेशान, थक हार कर गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय अनिल ढींगरा से मुलाकात कर नरेश निषाद की पत्नी अंजना देवी ने अपने पति को बचाने की लगाई गुहार, मंडलायुक्त ने तत्परता दिखाते हुए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर एंबेसी से सूचना एकत्र कर नरेश निषाद को जेल से छुड़ाने का करें प्रयास। परिवार का आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण बच्चों का जीवकोपार्जन चलाने के लिए दिल्ली मुंबई चेन्नई जाकर मजदूरी करें या कर्ज लेकर विदेश में जाकर अपने बच्चों के जीवकोपार्जन के लिए कमाई कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करें, लेकिन दलाल अपना काम करने में मसगुल रहते हैं दलालों का एक ही काम रहता है किसी तरह दलाल के जेब में पैसा आना, विदेश जाने वाला व्यक्ति जैसे तैसे उनको पैसा ला कर दे उनको उससे मतलब नहीं की पैसा कहा से आता है, उनको केवल अपना जेब भरने से मतलब रहता है। जिसका नतीजा हुआ कि जगदीशपुर भलुआन गगहा गोरखपुर निवासी को जेल जाना पड़ा। 11 अगस्त 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट से नरेश निषाद सऊदी जाने के लिए उड़ान भरा लेकिन दलाल नरेश निषाद को दुबई के फ्लाइट में बैठा दिया, जिसका वीजा सऊदी के लिए बना था। जैसा पत्नी ने बताया कि हम अपने पति नरेश निषाद 24 वर्षीय को कर्ज लेकर सऊदी जाने के लिए 29 जनवरी 2019 को पासपोर्ट बनवाया था जिसकी वैधता 28 जनवरी 2029 तक है का वीजा दिल्ली के एजेंट तूफान से बनवाया था, एजेंट ने धोखाधड़ी करके हमारे पति को सऊदी ना भेजवा कर दुबई भेजवा दिया। दुबई एयरपोर्ट उतरते ही हमारे पति को दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाने का चक्कर लगाते हुए थक हार कर कमिश्नर से मुलाकात किया कमिश्नर ने तत्काल उच्च अधिकारियों को निर्देशित किए कि एंबेसी से संपर्क कर नरेश को किन कारणों से दुबई से गिरफ्तार किया गया है पता लगाकर उसे छुड़ाने का प्रयास करें। अब हमारे पति को जेल से छूटने की उम्मीद जगी है कमिश्नर से मिलने के बाद।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस