December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ए टीम ने अपने ही विद्यालय की बी टीम को हराकर जीता कबड्डी का खिताब

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जिले के सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक अंतर्गत स्थित धीरज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कादीपुर रौनापार के प्रांगण में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न कमेटियों ने अपनी अपने कला का प्रदर्शन किया ।
इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच खेलने के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की ए टीम और बी टीम आमने-सामने आई और फाइनल मैच इन दोनों टीम के बीच खेला गया, जिसमे धीरज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की ए टीम ने अपने ही विद्यालय की बी टीम को हराकर कबड्डी प्रतियोगिता जीत लिया।
प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल
सेंट जेवियर स्कूल जीयनपुर और धीरज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कादीपुर रौनापार ए के बीच खेला गया।
जिसमें धीरज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कादीपुर ए की टीम ने जीयनपुर सेंट जेवियर्स को 16/13 से हराया।
दूसरा सेमीफाइनल इस्लामिया स्कूल फतेहपुर और धीरज स्कूल बी के बीच खेला गया।
जिसमे धीरज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने इस्लामिया फतेहपुर को 16 /15 से हराया।
फाइनल मैच धीरज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कादीपुर ए टीम और धीरज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कादीपुर बी टीम से खेला गया। जिसमें धीरज उच्चतर माध्यमिक ए की टीम ने धीरज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बी टीम को 18/11 से हराकर फाइनल जीता।
विजेता टीम को प्रधानाचार्य बृज किशोर शर्मा ने स्मृति चिन्ह मेडल देकर सम्मानित किया।