
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को उ0नि0 रामरतन यादव मय हमराह का0 विश्वास यादव, का0 विनय चौहान, का0 मृत्युन्जय यादव व एसएसबी टीम जोगिया बारी के एसआई अमर सिंह,हे0का0 संकल्प दूबे, का0 मो0 हुसेन, का0 अमित कुमार के साथ संयुक्त अभियान अवैध तस्करी व रोकथाम परिवहन के क्रम में देखभाल क्षेत्र के ग्राम एकडेगवा में मौजूद रहे । मुखबिर द्वारा सूचना मिली की टोला बुढवा नदी घाट से कुछ व्यक्ति नदी पार कर तस्करी कर भारी मात्रा में धान नेपाल सीमा में भेज रहे है इस सूचना पर पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा घेराबन्दी कर नदी के किनारे से दो अदद मोटर साइकिल क्रमश: यूपी56 एल 8983 टीबीएस विक्टर व यूपी55 डी 0950 सुपर स्पेलेन्डर व चार बोरी चावल तथा बीस बोरी धान बरामद किया गया। पुलिस की सक्रियता देख तस्कर नदी व इन्डो नेपाल सीमा का लाभ उठाकर मौके से भाग गये ।उक्त सभी बरामद माल को लावारिश हालत मे अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम बरामद की गयी जिसे आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर कस्टम कार्यालय नौतनवां भेजा गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस