
अंतरप्रान्तीय पहलवानों के दांव-पेंच से चरम पर कुश्ती का उत्साह
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही के सेमरा हर्दोपट्टी मे आयोजित 77 वें चतुर्थ दिवसीय दिवाली मेला के दूसरे दिन अंतर्राज्यीय पहलवानों ने, अपने कला कौशल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लगभग तीन दर्जन मुकाबलों मे, उत्तराखंड हरिद्वार के केशवदास व हरियाणा गंगानगर के बंटी के बीच मुकाबला सर्वाधिक रोमांचकारी रहा। केशवदास ने बंटी को चित्त कर दिया। कुछ बेहतरीन मुकाबलों में पंजाब के अशोक ने हरियाणा के सचिन, रोहतक के मोंटी ने गोरखपुर के अरविंद को पटखनी दी। निर्णायक मंडल में प्रेमशंकर सिंह, कौशल किशोर गुप्ता व गिरिजेश सिंह शामिल रहे। 31 वें दीवाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में सीपी हास्पीटल की टीम ने कुचायकोट को 78 रनों से पराजित कर ,फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। 56 वें फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तमकुहीरोड ने सखवनिया को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दौड़ के 100 मीटर व 200 मीटर के प्रारंभिक चरण का आयोजन हुआ। इसके पूर्व कुशीनगर के सभासद विनय प्रताप राव, कांग्रेसी नेता नागेंद्र सिंह ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। पत्रकार अनिल पाठक, शिक्षक दुर्गेश सिंह व राजन सिंह ने संयुक्त रुप से उद्घोषक की भूमिका का निर्वहन किया। इसके पूर्व दिवाली के दिन शोभायात्रा से मेला का शुभारंभ हुआ व रात मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि अंगद रजक, संतोष उर्फ खोखा सिंह, रामदेव सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमित सिंह, आरपी सिंह, अनुज सिंह, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
देवरिया पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान, नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास
श्रावण मास व कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार