अवैध निर्माणकर्ताओ व भूमाफियाओ मे मचा हडकम्प
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका ईमारत व कारखाना विभाग ने गुरुवार को एलबीएस मार्ग स्थित -शिवाजी कुटीर मंडल मे अवैध निर्माण कर बनाए गए व्यावसायिक गोडाऊन के गाले पर तोड़क कार्रवाई की । बता दें कि कुर्ला प. एलबीएस मार्ग स्थित क्षेत्र में ठेकेदार सोराठीया ऑटोमोबाईल द्वारा अवैध व्यावसायिक गोडाऊन के गाले बनाए गए थे, जिसकी शिकायतें लगातार एल विभाग मनपा को की जा रहीं थी।शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मनपा एल वार्ड कुर्ला पश्चिम सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर के आदेशानुसार ईमारत व कारखाने के कार्यकारी अभियंता नितीन कांबले के मार्गदर्शन से सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंता मंगेश पाटील के नेतृत्व में एल विभाग मनपा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया । मनपा की इस तोड़क कार्रवाई की गाज महाराष्ट्र कांटा सीएसटी रोड एलबीएस मार्ग मे जारी अवैध निर्माणो पर भी गिरेगी। इसके अलावा सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार का कहना है की मेरे प्रभाग मे जो भी अवैध निर्माण चल रहे है, वो बख्शा नहीं जायेगा जिससे वहा के अवैध निर्माणकर्ताओ भूमाफियाओ के मन मे डर समा गया है।
देखना यह होगा की क्या सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार इसी तरह अपने कर्तव्यो का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुये ,अपनी ड्युटी निभाएंगे और अवैध निर्माणक भूमाफियाओ के अवैध निर्माणो पर अंकुश लगाने हेतू, उत्तरप्रदेश के योगी सरकार के तर्ज पर बुलडोझर व हथोडे का प्रयोग करेंगे जिससे काफी हद तक अवैध निर्माण के भ्रष्टाचार पर अंकुश लग पायेगा।क्योकी अभी भी प्रभाग -१७१ ,१७०,और १६८ के प्रभागो मे अनेको अवैध नवनिर्माण धडल्ले से हुये है और शुरू है।
स्थानिक समाजसेवीओ मे अब एक ही यक्ष प्रश्न उठ रहा है क्या किरण कुमार अन्नमवार के क्षेत्र मे अवैध निर्माण व अवैधनिर्माणकर्ताओ की अब खैर नही।
More Stories
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल