July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सशस्त्र सीमा बल द्वारा मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के के कार्यक्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बस्थनवा के परिसर में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का आयोजन शक्ति सिंह ठाकुर कार्यवाहक कमान्डेंट 59वीं वाहिनी के तत्वाधान में किया गया।
जिसमें डॉ अश्वनी कुमार सिन्हा कमान्डेंट पशु चिकित्सा द्वारा 42 ग्रामीणों के 162 पशुओं की एवं डॉ आकिब एजाज (जिडी एम ओ) द्वारा 49 पुरुष और महिला 43, व बच्चे 22 कुल 114 ग्रामीणों का चिकित्सीय जांच की गईं साथ ही ए समवाय लौकाही के कार्यक्षेत्र में ग्राम पंचायत लौकाही के परिसर में जिसमें डॉ अश्वनी कुमार सिन्हा कमान्डेट पशु चिकित्सा द्वारा 27 ग्रामीणों के 93 पशुओं की एवं डॉ आकिब अजाज (जिडीएमओ) द्वारा पुरुष 38, महिला 19, व बच्चे 06 कुल 63 ग्रामीणों का चिकित्सीय जांच की गई तथा चिकित्सीय टीम द्वारा निःशुल्क दवाईयां वितरण किया गया साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया।
इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव शिवरात्रिपुरवा, छगडवा, पोंडा, मेढ़किया रूहानपुरवा, लैकाही एवं परसोना के ग्रामीण लाभान्वित रहे। इस अवसर पर डॉ आकिब अजाज (जिडडी एमओ) द्वारा एड्स , ठंडक के मौसम में फ़ैल रही विभिन्य संक्रमण बिमारियों के बारें में ग्रामीणों को जागरूक किया गया,इस कार्यक्रम के दौरान गौतम शर्मा सहायक कमान्डेंट ग्राम प्रधान रौशनी देवी, तथा 59वीं वाहिनी के मानव चिकित्सीक एवं पशु चिकित्सा की सम्पूर्ण टीम सहित अन्य बल कार्मिक एवं समाजसेवी व्यक्ति भी उपस्थित रहे।