July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पांच दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम का सम्पन्न

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मैरिज हॉल में आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
पांच दिन चले इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा करने व नकारात्मक सोच न रखने की बात कही।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अमित जैन ने कहा कि समाज की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करने पर हमें शक्ति प्राप्त होती है। सेवा कार्यों में दान देने से धन की वृद्धि होती है। उन्होंने योगाभ्यास तथा सुदर्शन क्रिया कराई। नकारात्मक बातें ना सोचे।
इस अवसर पर पवन जैसवाल, दिनेश अग्रहरी, संतोष वर्मा, रीतू जैन, विनीत चड्ढा, मंजू अग्रहरि ने प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया तथा आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रवि शंकर द्वारा दी गई सुदर्शन क्रिया से अवगत कराया।