July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवा देश के भविष्य हैं, इनका एक-एक मत निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट और सक्षम नेतृत्व का चुनाव करने में बेहद महत्वपूर्ण: महेन्द्र सिंह तंवर

डीएम ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारम्भ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं जनपदवासियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शत-प्रतिशत महिला एवं पुरूष से मतदाता बनने की किया अपील

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का शुभारम्भ प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर किया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2024 चलाया जायेगाl जिसमें बीएलओ द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृतक मतदाताओं का नाम सूची से हटाने तथा मतदाताओं के नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार एवं विस्थापित मतदाताओं का नाम वर्तमान निवास के आधार पर शिफ्ट करने सम्बंधित विभिन्न कार्यवाहियां की जाएगीं।
शुभारम्भ कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 10 छात्राओं को फार्म-06 देते हुए उन्हे मतदाता बनकर प्रथम बार भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 09 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ‘‘लोकतांत्रित प्रक्रिया में निर्वाचन का महत्व’’ को नितान्त व्यवहारिक तरीके से बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग करने में अनिवार्य रूप से अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म-6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित किया।
उन्होेंने विशेष तौर पर छात्र-छात्राओं से मुखातिब होते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आप सभी का एक-एक मत लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट और सक्षम नेतृत्व का चुनाव करने में बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने अन्य देशो के सापेक्ष भारतीय लोकतंत्र और निर्वाचित प्रक्रिया की अच्छाईयों एवं भारतीय संविधान के बारे में जानकारी के प्रति बच्चों को जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने संविधान की प्रस्तावना की ‘‘हम भारत के लोग……….’’ को उधृत करते हुए भारतीय लोकतंत्र में मतदाताओं की ताकत और अपने लिए अपना शासक चुनने की स्वतंत्रता वाले व्यवस्था की खूबियों से बच्चों को अवगत कराया
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि (एमपी/एमएलए) ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का नेतृत्व करने वाले मुखिया का चुनाव करते है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, गणमान्य व्यक्तियों सहित जनपद के सम्मानित मीडिया बन्धुओं से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 का प्रचार-प्रसार करने तथा शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में शामिल होकर लोकतंत्र के पर्व में सहभागी बनने हेतु प्रेरित करने की अपील किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने मत एवं मताधिकार के महत्व को बताते हुए कहा कि मतदाता बनना गौरव की बात हैl उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राएं खुद भी मतदाता बने और दूसरें लोगो को भी मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर नए मतदाताओं को चिन्हित किया जायेगा तथा 04 नवम्बर 2023 (शनिवार), 05 नवम्बर 2023(रविवार), 25 नवम्बर 2023(शनिवार), 26 नवम्बर 2023(रविवार), 02 दिसम्बर 2023(शनिवार) एवं 03 दिसम्बर 2023(रविवार) को विशेष अभियान की तिथियो में बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी बूथ पर उपस्थित रह कर मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाने, हटाने एवं संशोधित करने के सम्बन्ध में नियमानुसार जरूरी प्रारूपों को भरवाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक, नवयुवतियों एवं महिला मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल कराने पर विशेष जोर रहेगा। इसके लिए उनका प्रारूप-6 भराने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नए मतदाता के रूप में अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए स्वयं रूचि लेकर फार्म-6 भरकर अपने मतदान केन्द्र से सम्बन्धित बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी या मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जरूरी अभिलेखों के साथ जमा कर सकते है।
ऐसे व्यक्ति जिनकी मृृत्यु हो चुकी है परन्तु उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है अथवा ऐसे मतदाता जो किसी कारणवश अन्य स्थानों पर निवास करने लगे है उनका नाम हटाने के लिए भी बीएलओ द्वारा प्रारूप-7 भरवाया जायेगा। निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में सुधार के लिए प्रारूप-8 निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची में पंजीकृत ऐसे मतदाता जो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर निवास करने लगे है ऐसे लोगों के लिए बूथ परिवर्तन हेतु प्रारूप-8क भरवाने की सुविधा रहेगी। उन्होंने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक रहने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के दौरान अपने मताधिकार प्रयोग करने हेतु छात्र/छात्राओं तथा उपस्थित जनसामान्य को प्रेरित किया।
इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर शैलेश दूबे, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, जिला विद्यालय निरीक्षण संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, तहसीलदार सदर जनार्दन, नायब तहसीलदार सदर विजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका तिवारी, मुख्य समन्वयक प्रभा देवी महाविद्यालय विजय कुमार राय, प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, श्रीकृष्ण पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित बीएलओ एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।