बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। हिंसक जानवरों से हो रही घटनाओं के क्रम में थाना खैरीघाट अन्तर्गत ग्राम पंचायत अरनवा के मजरा नरायन पुरवा में चमेला देवी उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी पतिराम गांव के पश्चिम में नाले के पार कई लोगों के साथ धान की फसल काटने अपने खेत को जा रही थी तभी रास्ते में हिंसक जीव ने हमला कर दिया।
जिस पर उपस्थित अन्य लोगों ने शोर शराबा किया तो हिंसक जीव गाने के खेत में घुस गया वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह हिंसक जीव केहर हो सकता है,घटनास्थल पर ही चमेला देवी की दुखद मृत्यु हो गई जिसे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं घटना से क्षेत्रीय ग्रामीण में प्रशासन व वन विभाग के विरुद्ध काफी अधिक आक्रोश भी व्याप्त है,ग्रामीणों ने भारी संख्या में प्रदर्शन कर मौके पर जिला अधिकारी को बुलाया है और कहा है कि बच्चों से प्रिय हम लोगों को कुछ नहीं है।
और कहा कि अब सारी हदें पार हो गई है वन विभाग की टीम लगातार सिर्फ मौतों की गिनती करने में लगी हुई है, अभी तक हिंसक जीव को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है वही डीएफओ संजय कुमार शर्मा ने मौके का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त कराया है कि जल्द ही हिंसक जीव वन विभाग की गिरफ्त में होगा।
वहीं प्रभारी निरीक्षक खैरी घाट संजय कुमार सिंह द्वारा ग्रामीणों से काफी अनुनय विनय किया गया जिस पर काफी जद्दोजहद के बाद ग्रामीण मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए।
घटनास्थल पर नायब तहसीलदार, डीएफओ संजय कुमार शर्मा, रेंजर हरिओम श्रीवास्तव, वन दरोगा सत्यजीत, रामानंद मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक खैरीघाट संजय कुमार सिंह उपनिरीक्षक यतीन्द्र कुमार सिंह, नकुल अग्रहरी, प्रमोद कुमार सुशील पांडे अरविंद कुमार यादव बाल मुकुंद, तहसीलदार रविंद्र नाथ द्विवेदी, कानूनगो मिश्रीलाल, लेखपाल प्रदीप कुमार, सत्यम साहू, शुभम यादव आदि मौके पर डटे रहे तथा वन विभाग द्वारा देय मुआवजा राशि व अन्य अहेतुक राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष