July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला अस्पताल के तीन दलालों पर एफआईआर दर्ज

प्रशासन कसा दलालों पर शिकंजा
दलाल मरीजों को करते हैं गुमराह

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला प्रशासन द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए तीन दलालों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है।
जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जिला अस्पताल में दलालों की सक्रियता और उनके द्वारा मरीजों को भ्रमित कर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए बाध्य करने व निजी पैथोलॉजी सेंटर में जांच करवाने और उनके द्वारा मरीजों के आर्थिक शोषण की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम पंकज कुमार को जिला अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण हेतु भेजा गया, जिसमे पूछताछ में तीन संदिग्ध आशीष कुमार जायसवाल पुत्र मोहनलाल जायसवाल, रामप्रवेश यादव पुत्र नगीना यादव और साधुशरण यादव पुत्र बिकाऊ यादव को गिरफ्तार कर उन्हे पुलिस के हवाले किया गया। आरोपियों के विरुद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट साकेत बिहारी सिंह के द्वारा भा.दं.सं. 1860 की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।उक्त प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए.पी. भार्गव ने कहा कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि जिला अस्पताल में सक्रिय अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ाई से निपटा जाए और ऐसे तत्वों के विरुद्ध आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।