March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूम धाम से मनाया जा रहा दशहरा भंडारे का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देशभर में दशहरे का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है। शारदीय नवरात्रि के समापन के अगले दिन दशमी तिथि पर विशेष रूप से मां दुर्गा, भगवान राम की पूजा की जाती है। इसके अलावा दशहरे पर हवन, पूजन और शस्त्र पूजा करने का विधान होता है। दशहरे की शाम को रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को दहन विसेष रूप से किया जाता है। यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन 10 दिन से चलने वाले युद्ध में मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया था और भगवान राम ने रावण का अंत करके लंका पर विजय प्राप्त की थी। सलेमपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भभ्य मां दुर्गा के मूर्तियों की स्थापना हुई है । श्रद्धालुओं की भीड़ भी पंडालों में लग रही है । श्री विष्णु आदि उत्पत्ति समारोह सलेमपुर की तरफ से भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष मां दुर्गा की स्थापना की गई है ।संयोजक अभिषेक वर्मा ने बताया की समिति की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।