Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमानवता श्रेष्ठ धर्म है

मानवता श्रेष्ठ धर्म है

जीवन में छोटी छोटी बातें बड़ी
से बड़ी ख़ुशियाँ दे जाती हैं,
छोटे से दीपक की रोशनी पूरे
कमरे में उजाला फैलाती है ।

बहते आँसू भी किसी को गले
लगाने से हर दर्द मिटा देते हैं,
छोटी छोटी यादों के बीते पल
वर्षों मीठा एहसास कराते हैं ।

ईश्वर की माया है कि वह
यादों का एहसास कराता है,
वह ईश्वर ही है जो हम सबके
सबसे अधिक पास होता है ।

ईश्वर रोम रोम में व कण
कण में विद्यमान होता है,
सब रिश्ते साथ छोड़ दें तब भी
ईश्वर ही हमारे पास होता है ।

ईश्वर भक्ति तो परम प्रेम है,
प्रेम त्याग से भी श्रेष्ठ होता है,
प्रेम सुंदर है, सुंदरता से भी
चरित्र अधिक श्रेष्ठ होता है ।

वैभव से भी श्रेष्ठ मानवता है
मानवता में प्रभु समर्पण होता है,
परस्पर सम्बंध मधुर रखना
आदित्य सर्व श्रेष्ठ धर्म होता है ।

कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments