July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में बने 11 धान क्रय केंद्र ,धान खरीद में मिलेगी सहूलियत

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की अधिक से अधिक धान की खरीद हेतु प्रयास किया जा रहा है । जिससे की किसानों को लागत मूल्य से अधिक लाभ उनकी खेती को मिल सके । सरकार द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है की उन्ही किसानों का धान क्रय किया जाय जिनका आनलाइन आवेदन पत्र लेखपाल द्वारा प्रमाणित किया गया है । तहसील अंतर्गत किसानों के धान की खरीद हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 11 धान क्रय के केंद्र की स्वीकृति प्रदान की गई है । जिससे कि अधिक से अधिक किसानों के धान को क्रय केंद्रों तक पहुंचाया जा सके और इसका सीधा लाभ किसानों को मिल सके । इसके लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष धान क्रय केंद्र बढ़ाने के साथ ही धान के मूल्य में वृद्धि की गई है । इस वर्ष धान के फसल का मूल्य प्रति कुंतल 2183 रुपए निर्धारित किया गया है। तहसील क्षेत्र में साधन सहकारी समिति पीलूई, चढ़वा बरवा,पकड़ी ,भाटी , जगदरा, मिश्रौली, बढ़ा, सिवानकला , कटौड़ा, डूहा बिहार,देवकली को धान क्रय केंद्र बनाया गया है। सरकार द्वारा विचौलियो से मुक्ति दिलाने की हेतु इस बार प्रत्येक केंद्र पर संबंधित लेखपाल को नोडल अधिकारी भी बनाया गया है, जिससे कि धान की खरीद सीधे किसानों से हो सके।
उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि धान क्रय केंद्र प्रभारियों को सीधे किसानों से धान क्रय करने के निर्देश दिए गए है । अगर किसी भी केंद्र से शिकायत मिलेगी तो संबंधित के खिलाफ करवाई की जाएगी ।