
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला पश्चिम के हलावपूल में पिछले 30 वर्षों से हलावपूल सार्वजनिक नवरात्रोंत्सव मंडल द्वारा माता आदिशक्ति पंडाल में विराजमान होती है और घटस्थापना से लेकर विसर्जन तक भक्तों का तांता लगा रहता है। इस वर्ष भी उक्त पंडाल में माता आदिशक्ति की घटस्थापना 15 अक्टूबर 2023 से गरबा नृत्य और धार्मिक भजनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया । सांसद पूनम महाजन ने मंडल के अध्यक्ष हरीश गुजेटी को शुभकामना देते हुए आशा प्रकट की है, कि नवरात्री महोत्सव के माध्यम से हिंदू संस्कृति के साथ-साथ सामाजिक प्रतिबद्धता को संरक्षित कर रहे
इस त्यौहार को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनायें, और पर्यावरण को संरक्षण करें। अपने परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखे।
More Stories
श्रद्धा के साथ मनाई गयी संत ज्ञानेश्वरकी जयंती, उतस्व
प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी अपनाकर ‘असली कांग्रेसी’ बन गए : संजय राउत
2016 के हत्या मामले में 9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार