November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जेपीएस स्कूल के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में रामलीला का मंचन किया

झंगहा/ गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
जेपीएस सेन्ट्रल एकेडमी जंगल गौरी नम्बर एक झंगहा के छात्र छात्राओं ने शनिवार को स्कूल के प्रिंसिपल सतीश चन्द्र के नेतृत्व में रामलीला का मंचन किया। इस कार्यक्रम में एलकेजी से कक्षा बारह तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कक्षा आठ के छात्र आदर्श राय ने प्रभु श्रीराम, कक्षा सात के छात्र ने सम्राट राय लक्ष्मण, कक्षा एलकेजी की छात्रा तनिष्का सिंह ने माता सीता, कक्षा 11 के छात्र प्रिंस जायसवाल ने हनुमान व कक्षा ग्यारहवीं का छात्र शुभम ने रावण की भूमिका निभाई। छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों का दर्शन कराया।इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधन लल्लन प्रसाद एडवोकेट,एमडी अभिजीत कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि,दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। दशहरा का त्योहार अश्विन महीने में शुक्ल पक्ष के 10वें दिन मनाया जाता है।इस अवसर पर शिक्षक गंगासागर, शुभम पांडेय, कृष्ण गोपाल मिश्र, विपिन बिहारी पांडेय, पूनम जोशी, चंद्रकला पांडेय, सरोज विश्वकर्मा, संगीता त्रिपाठी, कविता सिंह आदि मौजूद रहे।