Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मुकदमा दर्ज

फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मुकदमा दर्ज

बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
कुशीनगर जनपद के अलग अलग गांव के रहने वाले तीन लोगो ने स्वास्थ्य विभाग में रक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 23 लडको से 12,65000 रुपए की ठगी किया।तहरीर के आधार पर पुलिस ने जालसाजों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
बघौचघाट टोला अहिरौली गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र किशोर राय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुशीनगर जनपद थाना पटहेरवा के धरहरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह व कसया निवासी अरुण सिंह और उनकी पत्नी ने ब्लॉक के अस्पतालों में स्वास्थ्य रक्षक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया।उसके बाद उक्त जालसाज ने मुझसे रुपए की मांग किया।इन लोगो की बातों पर विश्वास कर मैंने 2018 से 2021 तक अपने कुछ परिचितों के बेरोजगार लड़कों से रुपए दिलवा दिया।उक्त जालसाजों ने हम लोग के साथ धोखाधड़ी करके नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर मेरे व मेरे परिचितों के सभी बेरोजगार लड़कों का रुपए जालसाजी करके हड़प लिया एवं उक्त जालसाज के साथ मिलकर फर्जी असंगठित श्रमिक संगठन कार्यालय उत्तर प्रदेश के फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर दे दिया।बाद में पता चला कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है।तब हम लोग दिए गए अपने रुपए वापस मांगने लगे। जिसमें 4,25000 रुपए वापस किए।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित मनोज कुमार सिंह,अरुण कुमार सिंह व अरुण कुमार सिंह की पत्नी नाम अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments