Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने विद्युत उपकेंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

डीएम ने विद्युत उपकेंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा विद्युत उपकेंद्र परतावल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
परतावल क्षेत्र में बिजली की अधिक कटौती की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने परतावल विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने रोस्टर के अतिरिक्त विद्युत कटौती पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि विद्युत लाइन की मरम्मत आदि कार्यों को नियमित रोस्टिंग के दौरान करें, ताकि विद्युत कटौती को कम किया जा सके।

जिलाधिकारी ने विद्युत उपकेंद्र परिसर में गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की और परिसर को साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिल रिवीजन के लिए आये स्थानीय लोगों से बात की और बिल रिवीजन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा। साथ ही निर्देश दिया कि बिल रिवीजन के मामलों की साप्ताहिक समीक्षा कर, लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित करें।
इसके बाद उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का निरीक्षण किया और विगत दिवस गर्भवती महिला रुबीना पत्नी टुनटुन की मौत के कारण की जानकारी ली और सीएमओ को निर्देश दिया कि निचलौल, फरेंदा, परतावल और नौतनवां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एफआरयू के रूप में मजबूत करें, ताकि मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करने की आवश्यकता न पड़े। साथ ही उन्होंने निचलौल, फरेंदा और परतावल में ब्लड बैंक को 15 दिसंबर तक शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर जल्द से जल्द खून की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने आशाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा और खराब प्रदर्शन करने वाली आशाओं के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लेबर रूम, ओपीडी, आयुष्मान वार्ड, शौचालय और फार्मेसी आदि का निरीक्षण किया। फार्मेसी में स्टॉक मेनटेन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फार्मासिस्ट को चेतावनी देते हुए स्टॉक को तत्काल ठीक
करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान भर्ती महिलाओं से भी बात की और उनको मिलने वाले भोजन की जानकारी ली। महिलाओं ने मिलने वाले भोजन पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता वाई.पी. सिंह, एक्सईएन विद्युत महराजगंज राहुल शर्मा, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, परतावल सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments