July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीटीएसएस के युवा प्रांत अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l कैलाश मानसरोवर और तिब्बत की मुक्ति के लिए संघर्षरत भारत-तिब्बत समन्वय संघ- गोरक्ष प्रांत के युवा विभाग के प्रांत अध्यक्ष प्रमोद सिंह और युवा विभाग के जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह का भागलपुर जाते समय जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गयाl
वे देवरिया से सड़क मार्ग से भागलपुर जा रहे थे। जिनका रेवली, अजाना, साजों, पिंडी, धनगढ़ी, भासकारी, लार, कुंडली से होते हुए भागलपुर तक हज़ारों लोगों ने स्वागत करते हुए बधाइयाँ दीl
इस दौरान नवमनोनीत पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो महत्वपूर्ण कार्य दिया गया हैl उसे पूरे मनोयोग से आप सबके सहयोग से करूँगाl