संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के महुली थाना क्षेत्र के छितही गांव के पास रविवार को सवारी लेकर लखनऊ जा रही एक प्राइवेट बस वैभव मेल ने मोटरसाइकिल से जा रहे तीन सगे भाइयों को रौंद दिया। जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दो अन्य का इलाज निकट के अस्पताल में चल
रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद बस ने बाइक सवारों को लगभग पचास मीटर से अधिक दूरी तक घसीटते हुए विद्युत पोल तोड़ते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीवी मशीन से बस को निकालने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह परिजन मान गए तब जाकर पुलिस बस को कब्जे में लेकर थाने पहुंची। इस बीच चालक बस छोड़कर भाग गया। खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के भगौतीपुर निवासी सगे भाई अब्दुल्लाह (16 वर्ष), अताउल्लाह (27 वर्ष) व सनाउल्लाह (19 वर्ष) पुत्रगण इसरार अहमद एक ही बाइक पर बैठकर जा रहे थे। इसी बीच महुली-बस्ती मार्ग पर छितही गांव के पास महुली से लखनऊ सवारी लेकर जा रही वैभव मेल बस की चपेट में आ गए। बस बाइक सवार सगे भाइयों को सड़क से बाइक समेत रौंदते हुए विद्युत पोल को तोड़ते हुए सड़क के किनारे गढ्ढे में चली गई। बस में सवार सवारियां उतर कर भागने लगी और घटनास्थल पर कोहराम मच गया। दुर्घटना में अब्दुल्लाह की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि अताउल्लाह और सनाउल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज निकट के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मृतक के पिता इसरार अहमद भी एक निजी बस के ड्राइवर है। वह भी एक बस सवारी लेकर लखनऊ आते-जाते हैं।
ज्ञात हुआ है कि महुली तिराहे पर सवारी बैठाने की बात को लेकर दूसरी बस वैभव मेल के चालक से विवाद हो गया और हाथापाई भी हुई।
पुलिस के अनुसार जब वैभव मेल महुली से सवारी लेकर लखनऊ की तरफ जा रहा रहा। इसी दौरान छितही गांव के निकट इसरार अहमद के तीनों बेटों को रौंद दिया। जबकि मृतक के पिता इसरार अहमद ने बताया कि उनके बेटों को वैभव मेल बस का चालक पहचानता है। जानबूझकर और साजिश के तहत उनके बेटों की बाइक को रौंदा है। मामला जो कुछ भी पुलिस की जांच से साफ होगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि