December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर हुयी मन्दिर परिसर की सफाई

राजापाकड़ कुशीनग(राष्ट्र की परम्परा)25 सितम्बर…पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में रविवार को भाजपा नेता प्रमोद कुमार पाण्डेय व पवन सिंह ने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं लल्लन कुशवाहा, गिरीश पाण्डेय, राणा सिंह,जयप्रकाश मिश्र, दीपक गोंड़, रंजीत चौहान आदि ने ग्रामसभा बसडीला पाण्डेय स्थित श्री रामजानकी मन्दिर पर एकत्रित होकर पूरे परिसर में उगे घास व झाड़-झंखाड़ की साफ-सफाई किया।

इस अभियान में मन्दिर के पुजारी व सेवादारों ने भी कार्यकर्ताओं का सहयोग किया। विदित हो कि आगामी 2 नवम्बर से रामजानकी मन्दिर पर नौ दिवसीय रूद्रमहायज्ञ का आयोजन किया गया है।यज्ञ को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से परिसर की सफाई के साथ-साथ ऊबड़- खाबड़ जमीन को समतल बनाने का काम आज से प्रारम्भ किया गया जिससे श्रद्धालुओं को यज्ञमण्डप परिक्रमा करने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाये।

संवादाता कुशीनगर…