November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रमेश पाण्डेय को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर जोरदार स्वागत

गाजीपुर ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के समाजवादी पार्टी की जहूराबाद विधानसभा इकाई के तत्वावधान में कासिमाबाद मैरेज हाल में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष जै हिंद यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नव मनोनीत प्रदेश सचिव रमेश पाण्डेय का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया ।इस स्वागत समारोह में सभी कार्यकर्ताओं ने रमेश पाण्डेय को बधाई दी और मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत, भगवान यादव, शिवमुनि यादव और शिवकुमार यादव ने समाजवादी गीत के माध्यम से उनका स्वागत किया गया।
इस स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, इनके मनोनयन से दल को मजबूती मिलेगी और संगठन धारदार होगा । उन्होंने कहा कि रमेश पाण्डेय के मनोनयन से पार्टी के लिए कार्य और संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद और उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
अपने स्वागत से अभिभूत रमेश पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने हमें यह सम्मान और भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर शत् प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि आज देश संकट में है। देश का संविधान, लोकतंत्र और आम आवाम खतरे में है। भाजपा सरकार की संकीर्ण एवं साम्प्रदायिक सोच के चलते देश में आपसी भाईचारा, सौहार्द और देश की गंगा जमुनी तहजीब और सांझी विरासत की संस्कृति को नुकसान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि देश के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समाजवाद की रक्षा तथा नफरत की सियासत को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार का खात्मा जरूरी है । उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता योगी सरकार के खिलाफ गुस्से में है । उन्होंने कहा कि इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए हम सबको मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है।
इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य काशी नाथ यादव ने रमेश पाण्डेय के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश का गरीब भाजपा सरकार की जनविरोधीऔर तानाशाही नीतियों के चलते खुन के आंसू रो रहा है। लगातार खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों के चलते गरीब का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इतनी संवेदनहीन सरकार देश में कभी नहीं रही। इस सरकार का जनता के बुनियादी सवालों से कुछ भी लेना-देना नहीं है। यह सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों के हित साधने में व्यस्त हैं। यह सरकार केवल इस देश में मजहबी उन्माद और नफ़रत फैलाने का काम कर रही है।‌गरीबों के हित में इस सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी हो गया है।
इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, सुदर्शन यादव, रामधारी यादव,रईस अंसारी, रियाज अहमद,योगेन्द्र राय, रविन्द्र प्रताप यादव, रामजन्म चौहान,हरेन्द्र विश्वकर्मा, अवधेश यादव,केशव यादव,रामदरश पाल, मोहम्मद अख्तर,कृष्णानंद यादव, रामाशीष यादव, आजाद राय, राजीव यादव, रामप्रकाश यादव, कैलाश यादव, दिनेश गुजराल, शिवकुमार यादव, बलवंत सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, कैलाश पाण्डेय,रामप्रीत यादव आदि उपस्थित रहे। इस समारोह का संचालन विधानसभा अध्यक्ष जयहिंद यादव ने किया।