July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भाजपा मण्डल सलेमपुर द्वारा नगर के गांधी चौक से राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर भ्रमण कर लोगो के घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी और अक्षत एकत्र किया।कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के नेतृत्व में पूरे देश मे प्रत्येक गांव/शहर से प्रत्येक घर से एक- एक मुट्ठी मिट्टी और अक्षत एकत्र कर स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए और उन्हें नमन करने के लिए पवित्र मिट्टी को देश के वीर सपूतों के याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
सलेमपुर के अलावा इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत मझौलीराज में भी किया गया।उक्त कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल,अमरेश सिंह बबलू,अभिषेक जायसवाल,श्रीराम यादव,अजय दूबे वत्स,नागेन्द्र गुप्ता,उमाकांत मिश्र,अमित सिंह,प्रकाश पाण्डेय, सीता देवी,ओमप्रकाश मोदनवाल, अभिषेक मल्ल,हिमांशु मिश्र आदि मौजूद रहे।