July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने दिया धरना किया प्रदर्शन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) माकपा कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अहवाहन पर सलेमपुर में प्रदर्शन किया तहसील प्रांगण में धरने के साथ जन सभा का आयोजन किया महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित मांग पत्र द्वारा उपजिलाधिकारी सलेमपुर को सौप जिसमे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के देशव्यापी अभियान के तहत, हम 1 से 11 सितंबर तक के अभियान के तहत एक दिवसीय धरने के पश्चात निम्न मांग किया जिसमे बढ़ती महंगाई पर तत्काल रोक लगाए बीजेपी सरकार, राष्ट्रीय संपत्तियों का निजीकरण तुरंत बंद करें।जातीय जनगणना कराई जाए,मणिपुर के अंदर हो रही जातीय हिंसा को रोकें,महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए,मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन का काम और दैनिक मजदूरी रू 600 दी जाए और बकाया भुगतान तुरंत किया जाए,
विधवा, विकलांग व वृद्धा पेंशन जारी की जाए,ग्रामीण एवं शहरी आवास की राशि बढ़ाकर 5 लाख रूपये की जाये तथा पात्र व्यक्तियों को आवास आवंटित किये जाये।
गांव में किसानों की फसलों को जंगली जानवरों और आवारा जानवरों से बचाया जाए।सलेमपुर स्वास्थ्य केंद्र में 4 वर्षों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन को तत्काल बदला जाए।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठेंगवल दुबे में चिकित्सक एवं कर्मचारी शीघ्र नियुक्ति की जाय। सलेमपुर विधान सभा के अंदर टूटी सड़कों का तत्काल निर्माण कराया जाए।
महदहा से प्यासी-मझौली राज से भागलपुर-मईल से मेहरावना तक के किसानों को सर्किल रेट चौथाई दर पर मुआवजा दिया जाए। इन मांगों को लेकर धरना दिया और मांग पत्र सौंपा ।