July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मईल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इशारू से तीन दिनों से लापता शंकर पाण्डेय

महिला ने नामजद रिपोर्ट मईल थाने में लिखवाई।

जिसके बिना पर एक अभियुक्त शिवम यादव गिरफ्तार

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के मईल थाना क्षेत्र के इशारु गांव से शंकर पाण्डेय 48 घंटा से लापता है। इनका कोई सुराग न लगने पर पत्नी ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इशारू गांव के शंकर पाण्डेय पुत्र चंद्रभान पाण्डेय की पत्नी शिवानी ने बताया कि, भागलपुर के संजय यादव ने फोन कर उसके पति को बुलाया । वह उससे मिलने पहुंचे और आज 48 घंटा हो गए उनका कहीं पता नहीं है। जिस व्यक्ति के साथ उसके पति गए थे,उसके घर महिला गयी और अपने पति के बारे में पूछना चाह तो, पता चला कि यह सब अपना घर छोड़कर फरार है। संजय यादव का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है इस पर महिला आशंका से भर गई और इसकी रिपोर्ट मईल थाने में लिखवा दी। इसके बाद हरकत में आई ,पुलिस ने एक अभियुक्त शिवम् यादव को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली शव को मंगरु वीर बाबा के आसपास कहीं छुपा दिए हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला की शव को बोरी में भरकर सरयू नदी में फेंक दिया गया है। पत्नी की निशानदेही पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम खोजबीन करने में जुट गई तथा हत्या का मुकदमा दर्ज कर, एक अभियुक्त जिसका नाम शिवम यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जिस चार पहिया वाहन से यह व्यक्ति गए थे वह चार पहिया पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। लापता व्यक्ति का मोबाइल स्विच ऑफ है। इनकी तलाश में पुलिस और एस डीआरएफ की टीम जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।