

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में छात्र-संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेता सुबह से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए।
जानकारी होने पर सपा नेता व खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को हुई तो पार्टी के नेताओं के साथ डिग्री कॉलेज पहुंच कर छात्र नेताओं के धरने को समर्थन देते हुए श्री चौबे ने कालेज व जिला प्रशासन से जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने की मांग और आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं के आमरण अनशन को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील कर दिया।
अनिश्चितकालीन धरने को पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, मेहदावल के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पाण्डेय, वरिष्ठ सपा नेता राम दरस यादव और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव बादल आदि ने समर्थन दिया।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!