मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 24,846 बालिकाएं होगी लाभान्वित
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद किया, जिसका सांसद सदर डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सांसद सलेमपुर रविंदर कुशवाहा, विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं सीडीओ रवींद्र कुमार की उपस्थिति में सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया।
इस अवसर पर सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से स्नातक में प्रवेश तक छह चरणों में पन्द्रह हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। बालिका के जन्म पर दो हजार रुपये, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर एक हजार रुपये, कक्षा एक में बालिका के प्रवेश पर दो हजार, कक्षा छह में बालिका के प्रवेश पर दो हजार रुपये, कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश पर तीन हजार रुपये तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री में प्रवेश करने पर पांच रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। कन्या सुमंगला योजना से बालिकाओं के जन्म के प्रति आम जन में सकारात्मक सोच विकसित हुई है। महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में सफल हैं। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष से इसकी राशि 25 हजार रुपये करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सलेमपुर सांसद रविंदर कुशवाहा ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने तथा लिंगानुपात को सुधारने में कन्या सुमंगला योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज महिलाएं यूपीएससी सहित विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 24,846 बालिकाओं को लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जनपद के 23 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया। जिन लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक सौंपा गया उनमें आंचल मौर्य, गुड़िया चौहान, प्रतिभा साहनी, काजल गुप्ता, सपना कुमारी, करिश्मा श्रीवास्तव, प्रीति गुप्ता, दिविशा वर्मा, सबा खातून, श्रेया यादव, शिखा मद्धेशिया, सृष्टि कुशवाहा, सृष्टि मद्धेशिया, दीपिका वर्मा, पूनम खरवार, अंशिका पाल, हजिया खातून, रियाज खातून, अन्नू कुशवाहा, आम्या वर्मा, अंकिता सिंह, काव्या व सनम शामिल है।
जनप्रतिनिधियों ने बालिकाओं से राखी भी बंधवाई तथा उन्हें उपहार भी दिए। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, मीनू जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी, कमर्चारी एवं बालिकाओं के अभिभावक मौजूद थे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन