देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि है कि उ०प्र० सरकार की तर्ज पर केन्द्र सरकार द्वारा भी “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना” का शुभारम्भ 17 सितम्बर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे सभी नागरिक जो देवरिया जनपद के निवासी एवं परम्परागत शिल्पकार व्यवसाय से जुडे हो। इच्छुक आवेदक अपना आनलाईन आवेदन पी०एम० विश्वकर्मा पोर्टल पर सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसमे कुल 18 परम्परागत ट्रेडों जैसे कारपेन्टर, नाव बनाने वाले अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी बुनकर, चटाई, झाडू बनाने वाले, पारम्परिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, माला बनाने वाले, नाई, धोबी, दर्जी, एवं मछली पकड़ने का जाल बनाने वालों को शामिल किया गया है।
प्रशिक्षण दिये जाने से पूर्व इसमे प्राप्त आवेदनों का तीन चरणो में ग्राम पंचायत, जिला कार्यान्वयन समिति एवं स्क्रीनिंग समिति द्वारा सत्यापन किया जाना है।आवेदकों को मिलने वाले लाभ के विवरण में उन्होंने बताया है कि 05 दिवसीय प्रशिक्षण, 500 रू0 प्रतिदिन का स्टायपेन्ड कौशल प्रशिक्षण में,15 हजार रूपये का ई-वाउचर टूलकिट क्रय करने हेतु, पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र, इच्छुक लाभार्थी एक लाख रू0 तक का ऋण प्रथम बार में 5 प्रतिशत सामान्य ब्याज के दर से बैंक से ले सकता है जिसकी रिपेमेन्ट समय सीमा 18 माह होगी, दूसरी बार में दो लाख तक का ऋण जिसकी समय सीमा 30 माह होगी ।
आवेदन हेतु आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, कारीगर से सम्बन्धित दस्तावेज, मोबाईल नं0, बैंक खाते का विवरण, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आवश्यक दस्तावेज हेतु अनिवार्य है।
More Stories
श्रावण मास व कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस