July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवर अभियंता ने कार्यभार ग्रहण किया

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l निजामाबाद के नवनियुक्त विद्युत अवर अभियंता लालबहादुर ने कार्य भार ग्रहण किया। अवर अभियंता लालबहादुर इसके पहले सिधारी विद्युत उपकेंद्र पर साढ़े चार साल सेवा देने के उपरांत निजामाबाद आए हैं। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अमित पौपले, पत्रकार प्रेमप्रकाश दुबे, सहायक कार्यकारी संतोष पाण्डेय,प्रदीप सिंह आदि लोगों ने नवनियुक्त विद्युत अवर अभियंता का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यभार ग्रहण कर उन्होंने कहा कि निजामाबाद क्षेत्र के लोगों को हम बेहतर से बेहतर विद्युत संचार व्यवस्था देने का कार्य करेंगे।हम यहां के विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देगें।उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि आप लोगों की कोई भी समस्या होगी तो आप लोग निसंकोच अपनी समस्या से हमे अवगत कराए, आप लोगों की समस्या का तुरंत निदान किया जायेगा।उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बिजली सुचारू रूप से पाने के लिए अपने बकाया बिजली का भुगतान करें तभी सभी लोगों को सुचारू और सुव्यवस्थित ढंग से बिजली मिल सकती है।