

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। जिसमें शतरंज प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में शालिनी ने शिखा पांडेय को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया तथा बालक वर्ग में रत्नेश चौरसिया ने युवराज को हराकर विजय हासिल की । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुन मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया उन्होने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल खिलाड़ियों को एकता के सूत्र में बांधती है। खेल भावना व्यक्तित्व के विकास मे भी अपनी भूमिका निभाती है व्यक्ति अपनी कमियों को स्वीकार कर उसमे संसोधन करना सीखता है इसतरह खेल शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत बनाती है।आज सरकार खेल के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए अभियानों के माध्यम से अधिक से अधिक मंच उपलब्ध करा रही है। प्रतियोगिता के संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मंतोष मौर्य ने खिलाड़ियों को जीतने से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ अशोक सिंह, डॉ भूपेश मणि त्रिपाठी, डॉ विवेक मिश्र, डॉ पुनीत सिंह, डॉ निखिल, डॉ शगुफ्ता अफरोज, डॉ मनोज यादव, डॉ कृष्णा मुरारी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!