देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार के पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना की प्रगति समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान वृद्धावस्था पेंशन NPCI हेतु लम्बित आवेदन पाए जाने पर योजनान्तर्गत समस्त खण्ड विकास अधिकारी को सूची उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया गया कि विशेष अभियान चलाकर अपने विकास खण्ड के पेंशनरों को आधार कार्ड उनके बैंक खाते में सीडेड कराना सुनिश्चित करे। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धक एवं बैंक के जिला समन्वयक को निर्देशित करें कि जो भी पेंशनर सम्बन्धित बैंक शाखा में जाते है तो प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पेंशनरों के खाते में आधार सीडेड एवं एन०पी०सी०आई के पोर्टल पर डी०बी०टी० इनेबल करने की कार्यवाही पूर्ण करा दें।
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी बनकटा में 19 बैतालपुर 13, बरहज 17, भटनी 11 देसही देवरिया एवं रामपुर कारखाना 13, गौरीबाजार 33 तरकुलवा 17, तथा रूद्रपुर में 24 लम्बित आवेदन पत्रों को तीन दिवस में जांचोपरान्त पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सम्बन्धित स०वि०अ० (स०क०) को आवंटित विकास खण्डों में सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित होने के कारण इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने एवं अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निराश्रित महिला पेंशन /विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बनकटा में 17 गौरीबाजार 33 एवं रूद्रपुर में 10 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
कन्या सुमंगला योजना योजनान्तर्गत विकास खण्ड भटनी में 16 देवरिया 08 एवं गौरीबाजार में 10 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बनकटा में 120, भाटपाररानी 88, भागलपुर 107, भटनी एवं तरकुलवा 87, रामपुर कारखाना 66, देवरिया सदर 45 एवं गौरीबाजार में 78 पेंशनरों का सत्यापन हेतु अभी भी अवशेष है। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी, (स०क०) को निर्देशित किया गया कि तीन दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में भौतिक सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
More Stories
वजन कम करने में मददगार देसी ड्रिंक: आसान उपाय, असरदार नतीजे
कुल्लू और मनाली: हिमालय की गोद में बसे पर्यटन के स्वर्ग
मानसून में कपड़े सुखाना बना बड़ी चुनौती, घर के अंदर सूखने से आती है अजीब सी गंध