December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क पर टूट कर गिरा पेड़ का डाल दुर्घटना टली

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के चुनहवा बाजार से बाजार गोसाई जाने वाले मार्ग पर रामगढ़ से आगे पाताल नाथ मंदिर के पास में मुख्य सड़क पर एक वृक्ष की डाल टूटकर गिर गई है, जिससे सड़क अवरुद्ध होगई है जिससे चार चक्का या दो चक्का वाहन निकाल तो जा रहे हैं। लेकिन दुर्घटना की आशंका बनी हुई है । क्योंकि सड़क के ऊपर गिरी हुई वृक्ष की डाल दोनों तरफ के लोकेशन को छुपा दे रही है दोनों तरफ से आने वाले वाहन चालक को सामने से आने वाला वाहन दिखाई तब तक नहीं देता जब तक वह गिरी हुई डाल के पास पहुंच नहीं जाते या उससे क्रॉस नहीं कर लेते ।
जबकि इस रोड से दिन भर में सैकड़ो वाहन और छात्र-छात्राएं मार्केट तथा पढ़ने के लिए आया जाया करते हैं लेकिन अब तक इस रोड पर गिरी हुई वृक्ष की डाल के ऊपर नहीं किसी बेलदार की नजर पड़ी है,न किसी वन विभाग के कर्मचारी की। समाचार लिखे जाने तक यह डाल रोड से नहीं हटाई गई थी । यदि समय रहते यह गिरी हुई डाल रोड से नहीं हटाई गई तो यहाँ पर कोई भी व्यक्ति कभी भी घटना दुर्घटना का शिकार हो सकता है।