
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । प्रभागीय वन अधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच आकाशदीप बधावन के कुशल नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वर्ष काल के दृष्टिगत चलाये जा रहा है अभियान के अनुक्रम में गस्ती दल द्वारा तीन अभियुक्त दौलत पुत्र खेलावन निवासी लोधन पुरवा पिपरिया थाना खैरी घाट बहेड़ा ,राजेश कुमार पुत्र समयदीन निवासी लोधन पुरवा पिपरिया थाना खैरी घाट बेहडा, रंजीत पुत्र रमई निवासी बरगदहा ग्राम सभा कारीकोट थाना सुजौली बहराइच को संरक्षित वन प्राणी चीतल की शिकार की हुई सींग व मोटरसाइकिल सहित पकड़ा लिए गया।
वन विभाग द्वारा विधि कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चीतल सींग के 9अदद टुकड़े, एक बजाज मोटरसाइकिल यूपी 40 ए म 6636 ,एक छूरा, तीन मोबाइल बरामद किया गया, गिरफ्तार करने वाली टीम में वनरक्षक अकील अहमद, वनरक्षक अब्दुल सलाम, बीट वाचर विनोद सिंह बीट वाचर शिवकुमार शामिल रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस