
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आयुष्मान भारत योजना के पॉच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बी.बी.डी. होटल लखनऊ में आयुष्मान, स्वास्थ्य समृद्धि और सम्मान की थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा त्यक्त जनपद बहराइच में विगत 01 वर्ष में लगभग 3.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृृजेश पाठक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह आईएएस ने जनपद बहराइच द्वारा विगत 01 वर्ष में 3.50 लाख से अधिक लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने हेतु जनपद बहराइच द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही जनपद के समस्त लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। सम्मान समारोह में राज्यमंत्री स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और नीति आयोग के सदस्य तथा आयुष्मान भारत के जन्मदाता वी.के. पाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी/नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत बृजेश सिंह मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि डीएम मोनिका रानी एवं तत्कालीन डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन, सघन पर्यवेक्षण तथा प्रभावी रणनीति के परिणामस्वरूप गोल्डेन कार्ड निर्माण कार्य में गुणात्मक वृद्धि दर्ज की गई। गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य के सफल पर्यवेक्षण के लिए जहां जिला व ब्लाक स्तर पर मॉनिटरिंग सेल का गठन करने के साथ ही ग्राम स्तरीय कार्मिकों विशेषकर पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित कर उनकी आई.डी. निर्गत की गई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद विभाग के साथ-साथ नगर पालिका व नगर पंचायतों का गोल्डेन कार्ड निर्माण में सहयोग प्राप्त कर 01 वर्ष की अवधि में 3.5 लाख से अधिक लोगों को गोल्डेन कार्ड निर्गत कर उन्हें आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित किया गया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ कविता मीना ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृृजेश पाठक के हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्राप्त किया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस