कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन तथा विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही परियोजनाएं,ओवर हेड टैंक, रेट्रोफिटिंग, सोलर पंपहाउस, बोरिंग ड्रिलिंग, पाइप लाइन विस्तार , स्टार्टर व मोटर खराब होने की स्थिति, विवादित भूमि की स्थिति, श्रमिकों की संख्या, बाउंड्री वॉल,कैंपस डेवलपमेंट,जलापूर्ति के संबंध में जानकारी अधि0 अभियंता जल निगम ग्रामीण एवं संबधित ब्लॉकवार जे. ई.से लिया। तथाक्रम में जे ई द्वारा मोतीचक में चल रही 30 परियोजनाओं के विस्तृत विवरण दिया गया। 6 स्थानों पर सोलर अनफिट है। 3 स्थानों पर जलापूर्ति की जा रही है ,श्रमिको की कम संख्या , ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में खलिहान की भूमि से संबंधित विवाद को बताया। जे ई दुदही ने बताया की 7 स्थानों पर जलापूर्ति की जा रही है, भूमि विवाद नहीं है, पाइप लाइन विस्तार लक्ष्य के अनुरूप ठीक है। जे.ई.पडरौना द्वारा बताया गया कि 64 स्थानों पर परियोजना संचालित है, 5 स्थानों पर भूमि विवादित है, कुछ स्थानों पर सोलर नॉन फीटेड एवं बोरिंग पूर्ण है। सिधुआ मिश्रौली में बड़ी विकास परियोजना है जिसमे पर्याप्त भूमि चाहिए, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधि0अभी0जल निगम से संयुक्त रूप से जाकर मौके पर नक्शा ले आउट प्लान की जांच कराने हेतु निर्देशित किया। जे.ई.विशुनपुरा ने बताया की 33 स्थानों पर परियोजना संचालित है जिसमे से 25 स्थानों पर बोरवेल पूर्ण, 8 स्थानों पर जलापूर्ति हो रही है। नरचोचवा में भूमि विवाद है, जिस पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद वाले स्थानों को चिन्हित कर एसडीएम और तहसीलदार से मिलकर जे.ई.को विवादित भूमि के निस्तारण कराने , 69 परियोजनाओं जहां मोटर व स्टार्टर खराब के कारण बंद है वहा उपकरण सही कराकर परियोजनाओं को सुचारू रूप से चालू कर जलापूर्ति कराने, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक कराने, रेट्रोफिटिंग, सोलर पंप हाउस, बोरिंग, ड्रिलिंग,ओवरहेड टैंक का निर्माण पूर्ण कराने तथा अपूर्ण कार्यों को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने हेतु एजेंसी के प्रतिनिधि ,अधि 0अभी0 जल0 निगम एवं जे ई को निर्देशित किया। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सबसे खराब प्रदर्शन वाले जे. ई. को चार्जशीट देने अगली बैठक में जेई वार कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।तत्पश्चात विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान रिवैंप्ड योजना के अंतर्गत एच.टी. एवं एल.टी. लाइन की प्रगति ,जर्जर पोल,तार एवं कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के सर्वे की प्रगति लिया तत्पश्चात 20 करोड़ के बिजनेस प्लान व बजट बनाकर समस्त ब्यौरा लाने हेतु अधि0अभि0 विद्युत को निर्देशित दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन